रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी जुट (preparation for chhattisgarh assembly election ) चुकी है. इस कड़ी में लोगों के बीच पहुंचने को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार मई से छत्तीसगढ़ का विधानसभा वार दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय ने सरगुजा और बस्तर संभाग की विधानसभाओं के लिए पहले चरण का रूट मैप तय कर दिया है. मुख्यमंत्री के दौरे की शुरुआत बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से होगी. उसके अगले दिन वे रामानुजगंज जाएंगे.
भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा हर तबके के लोगों से होगी मुलाकात:सीएम भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा वार दौरे को लेकर कहा कि 'वो सभी विधानसभा में जाएंगे. यदि वो रायपुर आये तो रायपुर जिला के विधानसभा में भी जाएंगे. 90 विधानसभाओं में उनका दौरा होगा. गांव, शहर, नगर पंचायत सभी जगहों पर जाएंगे. वहां के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, व्यापारियों से मुलाकात करुंगा'.
भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरे की तैयारियां पूरी : 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सचिवालय ने शुक्रवार को सभी संभाग आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इसका ब्यौरा भेज दिया. बताया जा रहा है कि अपने दौरे के समय मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा के किन्हीं तीन गांवों में आकस्मिक रूप से पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात में भी उसी विधानसभा में रुकेंगे. इस दौरान वे क्षेत्र के प्रमुख लोगों और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर जरूरी जानकारी लेंगे. जिले के प्रभारी मंत्री भी उनके साथ होंगे.
यह भी पढ़ें:रायपुर में संविदा विद्युतकर्मियों पर लाठीचार्ज, सीएम भूपेश बोले-कोर्ट का आदेश मानना हमारी बाध्यता
कलेक्टरों को दिया गया निर्देश:सभी जिलों केकलेक्टरों को कहा गया है कि जिस गांव में मुख्यमंत्री का दौरा होने वाला होगा. उसकी जानकारी वहां पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही दी जाएगी. ऐसे में वे अपने जिले के प्रत्येक गांव-कस्बे और नगरीय निकायों में शासकीय सुविधाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन, नागरिक सेवाओं के सुचारु संचालन, सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों का रखरखाव, स्वच्छता और शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित कर लें.