छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण सेंटर्स तैयार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में टीकाकरण किया जाएगा. पहले फेज के लिए 3 लाख 23 हजार वैक्सीन प्रदेश पहुंच चुकी है. टीकाकरण सेंटर पहले ड्राई रन सेंटर की तरह ही बनाए गए हैं. ETV भारत की टीम ने सेंटर्स का जायजा लिया.

preparations-completed-in-centers-on-corona-vaccination-in-chhattisgarh
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण सेंटर्स तैयार

By

Published : Jan 15, 2021, 4:51 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. 16 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के महाअभियान में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को प्राथमिकता दी गई है. कोरोना वायरस का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा. प्रदेश के कुल 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है. पहले फेज में 3 लाख 23 हजार वैक्सीन प्रदेश पहुंच चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण सेंटर्स तैयार

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा को भी लगेगा टीका, बताया गौरव का पल
कैसा होगा टीकाकरण सेंटर ?
टीकाकरण सेंटर बिल्कुल ही DRY RUN के वक्त जो सेंटर बनाए गए थे, वैसा ही रहेगा. सबसे पहले जो जगह अलॉट की गई है. वहां पर जो व्यक्ति पहुंचेगा, उसे रजिस्ट्रेशन के लिए बैठे लोगों को अपना मैसेज कोड दिखाना होगा. जब रजिस्ट्रेशन के लोग उसे ओके करेंगे. तब उसे अपना पहचान पत्र दिखना होगा. पहचान पत्र में फोटो अनिवार्य है.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर बिलासपुर तैयार: CMHO डॉ. प्रमोद महाजन
प्रतीक्षा रूम
रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी बारी का इंतजार करना होगा. इसके लिए प्रतीक्षा रूम बनाए गए हैं. प्रतीक्षा रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई हैं. स्वास्थ्यकर्मी वेटिंग रूम में अपनी बारी का इंतजार करेंगे. रूम में पीने के लिए पानी भी रखा गया है. ताकि किसी को कोई दिक्कत आए, तो लापरवाही न हो. इसके लिए स्टाफ भी नियुक्त किए गए हैं.

टीकाकरण कक्ष
स्वास्थ्यकर्मियों को वेटिंग रूम से निकलकर टीकाकरण रूम में जाना होगा. टीकाकरण रूम में एक बार फिर से उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और पहचान पत्र को वेरीफाई किया जाएगा. वेरीफाई होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण टेबल के पास भेजा जाएगा. जहां पर टीकाकरण हो रहा है. वहां पर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.

निगरानी कक्ष
टीकाकरण कक्ष के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में जाना होगा. वहां पर उन्हें आधे घंटे का समय व्यतीत करना होगा. अधे घंटे के अंदर कोई भी दिक्कत होती है, तो उनका तुरंत इलाज किया जाएगा. अगर स्वास्थ्यकर्मियों को कोई परेशानी नहीं होती है, तो उनको घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details