रायपुर : राजधानी के कलेक्ट्रेट गार्डन में स्कूलों के साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों की ओर से प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कर्मचारी संघ ने फिर एक बार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और उसके विरोध में 13 अगस्त को वादानिभाओ रैली निकालने की रणनीति बनाई गई. इस आयोजन में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
रायपुर : मानदेय बढ़ाने को लेकर सफाई कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन - वादानिभाओ रैली
स्कूली सफाई कर्मचारी मानदेय बढ़ाने को लेकर 13 अगस्त को विरोध प्रदर्शन के रूप में वादा निभाओ रैली निकालेंगे.
पढ़ें- रायपुर : गुरुवार को ठप रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीज हो सकते हैं परेशान
सफाई-कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट दर पर मजदूरी मिलनी चाहिए
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर का कहना है कि, 'इन्हें कलेक्ट्रेट दर पर मजदूरी मिलनी चाहिए. श्रम कानून के नियम से देखा जाए तो, एक मजदूर को प्रतिदिन 300 रुपए के हिसाब से मजदूरी मिलती है, लेकिन स्कूलों में सफाई करने वाले इन कर्मचारियों को महीने में महज 2 हजार रुपए ही मानदेय के रूप में दिया जाता है. ऐसे में सफाई-कर्मचारी अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे'.