रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए चलाए जा रहे स्वास्थ्य क्लीनिकों की तर्ज पर मवेशियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की योजना शुरू (mobile veterinary unit in Chhattisgarh ) करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel ) ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना होगी शुरु, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला - CM bhupesh baghel
छत्तीसगढ़ सरकार पशुधन को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू करेगी. जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए हैं. इस योजना के तहत उन इलाकों में गौवंश को चिकित्सीय सुविधा मिल पाएगी जहां पर पशु चिकित्सक नहीं हैं. इस योजना के बाद अब सरकार ऐसे इलाकों में गायों का इलाज कर पाएगी जहां पर गौवंश तो हैं लेकिन उतनी तादाद में पशु चिकित्सक नहीं. Raipur latest news
गौवंश के लिए योजना : अधिकारी ने बताया कि 'मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना' (Gauvansh Mobile Medical Scheme in Chhattisgarh) के पहले चरण में प्रत्येक जिले में पशु चिकित्सकों के साथ एक या दो मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सेवा का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा. राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में 'मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना' और ग्रामीण क्षेत्रों में 'मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना' चला रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों सहित सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
मोबाइल यूनिट के जरिए होगा इलाज : मोबाइल चिकित्सा इकाईयों के माध्यम से अब पशुओं के कल्याण और संरक्षण के उपायों के तहत मवेशियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सरकार द्वारा संचालित पशु चिकित्सालयों और सुराजी गांव योजना के तहत स्थापित गौठानों में पशुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. इससे पहले जुलाई 2020 में, राज्य सरकार ने गाय पालन को बढ़ावा देने, पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पशुपालकों को वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए गोबर खरीदी योजना शुरू की थी. इसी तरह इस साल जुलाई में चुनिंदा स्थानों पर गोमूत्र खरीदी योजना शुरू की गई थी.Raipur latest news