रायपुर: नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रदेश में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी कम होता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में हैं.,जिनकी संख्या 881 है. वहीं भिलाई में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है.
16 जनवरी से प्रदेश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया
16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. अब तक पूरे देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा चुका हैं. वहीं प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का रेशियो 80.61% है. स्वास्थ्य विभाग ने 13 फरवरी से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. अब तक दूसरा चरण के टीकाकरण में प्रदेश में 27,937 लोगों को टीका लग चुका है.
रायपुर: ना मास्क, ना सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सिर्फ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर चालू
रायपुर जिले में कुल 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए थे. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर अभी लालपुर में शुरू है. जहां मरीज को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर मरीज अब होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.