रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में धान खरीदी और मक्का खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस वर्तमान खरीफ सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी. इसे लेकर मंगलवार को भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई. चूंकि इस दौरान चुनाव भी होंगे. छत्तीसगढ़ चुनाव और धान खरीदी साथ होने की वजह से धान खरीदी के इंतजाम को लेकर सीएम बघेल ने कैबिनेट की बैठक में खास चर्चा की है.
कस्टम मीलिंग की नीति को दिया गया अंतिम रूप (Baghel Cabinet): सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी की जाएगी. कैबिनेट की बैठक में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति को अंतिम रूप दिया गया. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से शुरू होकर 31 जनवरी 2024 तक होगी. मक्का की खरीदी 1 नवंबर से 28 फरवरी तक चलेगी.