छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Purchasing Paddy In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ऐसे होगी धान खरीदी, मक्का का भी होगा क्रय, पूरी प्रक्रिया पर कैबिनेट में हुआ मंथन

Purchasing Paddy In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान और मक्का खरीदी को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. मंगलवार को बघेल कैबिनेट की बैठक में धान और मक्का खरीदी पर चर्चा हुई. इस दौरान समर्थन मूल्य और कस्टम मिलिंग की नीति को अंतिम रूप दिया गया. Purchase Of Paddy And Maize In CG

Purchasing Paddy In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ऐसे होगी धान खरीदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में धान खरीदी और मक्का खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस वर्तमान खरीफ सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी. इसे लेकर मंगलवार को भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई. चूंकि इस दौरान चुनाव भी होंगे. छत्तीसगढ़ चुनाव और धान खरीदी साथ होने की वजह से धान खरीदी के इंतजाम को लेकर सीएम बघेल ने कैबिनेट की बैठक में खास चर्चा की है.

कस्टम मीलिंग की नीति को दिया गया अंतिम रूप (Baghel Cabinet): सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी की जाएगी. कैबिनेट की बैठक में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति को अंतिम रूप दिया गया. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से शुरू होकर 31 जनवरी 2024 तक होगी. मक्का की खरीदी 1 नवंबर से 28 फरवरी तक चलेगी.

सहकारी विपणन संघ की गारंटी की वैधता बढ़ाई गई (Discussion In Baghel Cabinet On Purchase Of Paddy): बघेल कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी से जुड़े कई और फैसले लिए गए. जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए धान उपार्जन से जुड़े फैसले शामिल हैं. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ को दी जाने वाली शासकीय गारंटी की सीमा को बढ़ाया गया. इसे 31 अक्टूबर 2024 तक करने का निर्णय लिया है. जिसमें 14 हजार 700 करोड़ रुपये शामिल हैं.

Bhupesh Cabinet Meeting in Raipur: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से 31 जनवरी 2024 तक धान खरीदी, पत्रकारों को होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी
Bemetara News: रविंद्र चौबे का केंद्र पर आरोप, कहा-छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए एक रुपया भी नहीं देती मोदी सरकार
Politics On Biometric System In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम पर घमासान, राज्य सरकार के मंत्रियों में दो फाड़

बघेल कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई और फैसले: बघेल कैबिनेट ने कौशल्या माता विहार में मकान खरीदने पर पत्रकारों को 15 प्रतिशत की छूट देने के फैसले पर मुहर लगाई है. इसमें फस्ट फेज में 309 पत्रकारों को छूट देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को 6.37 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details