छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी शुरू, नगर निगम आयुक्त ने ली बैठक

राजधानी रायपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर कमिश्नर शिव अनंत तायल ने अधिकारियों की बैठक ली है. इस बैठक में कमिश्नर ने कई निर्देश दिए है.

preparation for Cleanliness Survey 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी

By

Published : Dec 29, 2019, 12:28 PM IST

रायपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर कमिश्नर शिव अनंत तायल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जोन कमिश्नर, स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई लोग शामिल रहे. उन्होंने अपने क्षेत्र की नियमित सफाई के लिए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.

कमिश्नर तायल ने बैठक में कहा है कि जोन यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में खुले में कचरा न फेंका जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के जी.वी.पी. की सफाई सुनिश्चित कर दवाओं और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर बीमारियों की रोकथाम के उपाय करने को भी कहा है. उन्होंने ढाबा, रेस्टोरेंट, अस्पताल, कार्यालयों आदि को चिन्हांकित कर उनसे निकल रहे वेस्ट को निपटाने के लिए की जा रही व्यवस्था की जानकारी रखने को कहा है.

मीटिंग में दिए गए ये निर्देश

  • सभी जोन के सार्वजनिक शौचालय और प्रसाधन गृहों की सफाई के लिए एक साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
  • हर घर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश.
  • खुले में कचरा फेंकने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश.
  • सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखने के लिए हर घर को समझाइश देने के निर्देश
  • आवासीय और कमर्शियल परिसर, दुकानों, होटल आदि में जहां कूड़ेदान नहीं रखे गए हैं, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश.
  • शहर में कचरा फेंकने वालों की कैमरे के जरिए पहचान कर उनसे जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मंदिर, पर्यटन और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई पर भी जोर दिया गया है. बैठक में कहा गया है कि स्वच्छता के इस महा अभियान में स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों सहित सभी की सहभागिता लेकर रायपुर को इस सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए एकजुट प्रयास किया जाएगा. इस बैठक में नगरीय प्रशासन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. अमृत चोपड़ा, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. हालदार भी सम्मिलित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details