छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस साल गणेश पंडाल CCTV की निगरानी में होंगे, जान लें सारे नियम - raipur news

रायपुर के गणेश पंडाल को CCTV की निगरानी में रहा जाएगा.

रायपुर के गणेश पंडाल

By

Published : Aug 31, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 3:23 PM IST

रायपुर : राजधानी सहित पूरे देश में 2 सितंबर से गणेश पंडालों में गणेश की प्रतिमा विराजित की जाएंगी. गणेश उत्सव लगभग 11 दिनों तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

इस साल गणेश पंडाल CCTV की निगरानी में होंगे, जान लें सारे नियम

अगर बात करें सिर्फ राजधानी की तो लगभग पूरे शहर में 190 गणेश पंडाल होंगे. इस बार बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेना जरूरी होगा. अब तक विद्युत विभाग के पास 14 गणेश पंडाल के पदाधिकारियों ने अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है.

  • विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी लोग अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करेंगे. राजधानी रायपुर में 16 जोन हैं, उस जोन के पदाधिकारियों से अस्थाई कनेक्शन के लिए संपर्क कर रहे हैं.
  • बता दें कि अस्थाई कनेक्शन गणेश पंडालों में दिए जाएंगे. इनका टैरिफ घरेलू कनेक्शन के हिसाब से निर्धारित किया गया है.
  • 11 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में पुलिस की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसमें गणेश पंडाल मुख्य मार्ग से हटकर बनाए जाएंगे, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो.
  • पुलिस ने गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की कोई भी मूर्तियां इन गणेश पंडालों में नहीं रखी जाएंगे, जो भी गणेश प्रतिमा होंगी वह मिट्टी की बनी हुई होंगी.
  • गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद इन गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए एक विसर्जन कुंड में भी बनाया जाएगा और शहर के सभी गणेश प्रतिमाओं को उसी विसर्जन कुंड में विसर्जित करना होगा.
  • साथ ही गणेश पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.
Last Updated : Aug 31, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details