रायपुर: छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के लगभग सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम लखनऊ पहुंचे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रेमसाय सिंह टेकाम को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में बताया और इसे छत्तीसगढ़ में अमल करने का सुझाव दिया. इस तरह मंदिर के फूलों का सदुपयोग भी हो जाता है और महिला समूह को रोजगार भी मिलता है.