छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमसाय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दिया न्यौता - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

27 से 29 दिंसबर तक रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वहां के आदिवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

Minister Premasay Singh meet yogi
प्रेमसाय सिंह ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

By

Published : Dec 11, 2019, 2:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के लगभग सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम लखनऊ पहुंचे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

कुंभ पर आधारित पुस्तिका की भेंट

योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रेमसाय सिंह टेकाम को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में बताया और इसे छत्तीसगढ़ में अमल करने का सुझाव दिया. इस तरह मंदिर के फूलों का सदुपयोग भी हो जाता है और महिला समूह को रोजगार भी मिलता है.

कुंभ की पुस्तक भेंट की

मुख्यमंत्री से मुलाकत के दौरान प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रभु राम की माता कौशल्या के मंदिर की मरम्मत करने जा रही है और साथ ही साथ प्रभु राम वन गमन परिपथ के निर्माण का भी कार्य कर रही है. इस बात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ये भी सलाह दी कि भविष्य में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में कोई ऐसा आयोजन किया जाए जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पर आधारित पुस्तिका भी स्कूल शिक्षा मंत्री को भेंट की. इस दैरान संचालक शिक्षा विभाग पी दयानंद और आर. पी. सिंह भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details