छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा शासन काल में स्वीकृत कामों का फीता काट रही है कांग्रेस- प्रेम प्रकाश पांडेय - BJP targets Congress government in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां भूपेश सरकार (bhupesh government) 17 जून को ढाई साल पूरे करने जा रही है. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी हमलावर है. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (ex minister prem prakash pandey) ने सरकार पर निशाना साधा है.

Former Cabinet Prem Prakash Pandey
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय

By

Published : Jun 12, 2021, 8:31 PM IST

धमतरीः छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government) को 17 जून को ढाई साल पूरा हो जाएंगे. इस मुद्दे पर बीजेपी जनता के बीच नाकामियों को गिना रही है. शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री (ex minister prem prakash pandey) कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार को ढाई साल होने वाले हैं, लेकिन इस अवधि में राज्य सरकार ने कोई गिनाने वाला काम नहीं किया है. पूर्व भाजपा शासन काल में स्वीकृत कामों का फीता कांग्रेस काट रही है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के साथ छलावा किया है. चाहे किसान हो या बेरोजगार सभी ठगे गये हैं. किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की बात कही थी, आज बहुत से किसानों के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं, बेरोजगारी भत्ते की बात कही थी वो भी पूरा नहीं हुआ है. घर-घर सरकार नहीं पहुंच रही, लेकिन शराब जरूर पहुंच रही है. आज प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. बीते दो सालों में 4 हजार 939 बलत्कार के मामले हुए हैं. हत्या के मामले भी बढे़ हैं.

'राज्य में माफियाओं का राज'

पूर्व मंत्री पांडेय ने कहा कि पुलिस वालों को गुंडों का सहारा लेना पड़ रहा है. पुलिस वालों से कोई नहीं डरता है.उन्होंने कहा कि राज्य में अब माफियाओं का राज चल रहा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार माफियाओं के हितों में काम कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार लूट, हत्या, रेप, चोरी, डकैती सहित कई अपराधों में बढ़ोतरी हुई है.

ढाई साल के कार्यकाल पर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी, रमन ने कहा 'सवाल तो पूछे जाएंगे'

'दम तोड़ती कानून व्यवस्था'

प्रदेश में कानून व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है. पहले अपराधी पुलिस से डरते थे, लेकिन अब पुलिस अपराधियों का सहारा ले रही है. वहीं पूर्व मंत्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से काफी निराश हो गई है. किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं से किए वादे को आज तक पूरा नहीं किया गया है. जिससे आने वाले समय में प्रदेश की जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details