छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: औद्योगिक क्षेत्र में लगातार सुरक्षा के बाद भी बढ़ रहे कोरोना के केस, मजदूरों-मालिकों की बढ़ी चुनौती - कोरोना से बचाव के तरीके

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी रायपुर इसका हॉटस्पाट बना हुआ है. रायपुर से लगे बिरगांव में भी कोरोना के कई केस मिले हैं, जिसे देखते हुए पूरी सुरक्षा बरतने के साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पूरे तरीके से पालन किया जा रहा है.'

corona case constantly increases
बढ़ रहे कोरोना के केस

By

Published : Aug 8, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 7:59 PM IST

रायपुर:कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी ने अब तक लाखों लोगों को अपनी जद में ले लिया है. छत्तीसगढ़ भी इसके खतरे से अछूता नहीं है. प्रदेश में कोरोना के केस 10 हजार के पार पहुंच चुके हैं. राजधानी रायपुर से सटा बिरगांव नगर निगम इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अनलॉक के बाद सभी औद्योगिक क्षेत्र खुल गए हैं और इनमें काम भी शुरू हो गया है. औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर क्या कुछ तैयारियां की गई हैं, इसका ETV भारत ने जायजा लिया है.

बढ़ रहे कोरोना के केसबढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना के 250 के ऊपर मरीज मिल रहे हैं, जिसमें 30 से 40 मरीज सिर्फ बिरगांव नगर निगम से हैं. बिरगांव में मौजूद कंपनियों में कोरोना से बचाव के लिए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है. वहीं सरकार की गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन किया जा रहा है, बावजूद इसके लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

सुरक्षा के किए गए ये उपाए

  • कंपनी में सैनिटाइजेशन टनल बनाए गए हैं.
  • आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
  • मास्क लगाकर ही सभी वर्करों को कंपनी के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
  • समय-समय पर वर्करों को अपने हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • काम करते वक्त कपड़े के हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल किया जा है.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन

कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर रघुराज सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से कंपनी बंद चल रही थी. वहीं अनलॉक के बाद कंपनियों को खोला गया है. इस दौरान कई मजदूर अपने घर लौट गए हैं, जिसकी वजह से कंपनी में मजदूरों की संख्या पहले से कम है. उन्होंने बताया कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कंपनी में सभी जरूरी इंतेजाम किए गए हैं. कंपनी के एंट्री गेट में सैनिटाइजर टनल बनाए जाने के साथ ही फैक्ट्री में सैनिटाइजर की बॉटल भी रखी गई है, जिसका इस्तेमाल सभी कंपनी वर्कर करते हैं. यहां काम करने वाले सभी वर्करों का मास्क पहनना जरूरी है. इसके अलावा काम की जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

लक्षण नजर आने पर भेजा जा रहा अस्पताल

कंपनी में काम कर रहे वर्कर्स ने बताया कि कंपनी के तरफ से सभी सावधानी बरती जा रही है. जैसे ही वर्कर कंपनी के गेट पर पहुंच रहे हैं उनका मास्क चेक किया जा रहा है और लक्षण नजर आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना की दस्तक, 10 कर्मचारी पॉजिटिव


कोरोना के बढ़ते केस को लेकर कंपनी प्रबंधन जागरूक
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अपने स्तर पर तंत्र को मजबूत करने में लगी है. सरकार ने प्रदेश में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए 25,000 बेडों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कंपनी प्रबंधन भी अब इसे लेकर जागरूक नजर आ रहा है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details