छत्तीसगढ़ में झमाझम हो रही प्री मानसून बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस - chhattisgarh
देशभर में शनिवार को प्री मानसून बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी में झमाझम बारिश से पारा गिरा है.
pre monsoon rain in chhattisgarh
बालौजा बाजार : प्रदेशभर में शनिवार को प्री मानसून बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी में झमाझम बारिश से पारा गिरा है. इस वर्ष देर से मानसून पहुंचा है. हर साल जून के पहले सप्ताह में मानसून दस्तक देता था.
- बालौद बाजार में भी तेज बारिश हो रही है. लोग गर्मी से राहत की सांस ले रहे हैं.
- कोंडागांव में भी प्री मानसून बारिश हो रही है. पिछले 8 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश हो रही है.
- कांकेर में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर बस्तर में मानसून की दस्तक से लोगों ने राहत की सांस ली. तेज बारिश और आंधी से पीजी कालेज के सामने पेड़ गिरा. कई इलाकों में बिजली सेवा बाधित. पहली ही बारिश से तरबतर हुआ शहर.
- प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी प्री मानसून बारिश हो रही है.
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:59 PM IST