छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: सोमवार से शुरू होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं - 1 मार्च से दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड प्रथम परीक्षा

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक ली. सोमवार से शुरू हो रही प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारियों को लेकर उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए.

Pre Board Examination of class X and XII
दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा

By

Published : Feb 28, 2021, 3:01 PM IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ समेत जशपुर सोमवार से 10वीं और 12वीं बोर्ड प्री बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. प्री बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए.

149 शासकीय एवं 86 अशासकीय विद्यालय में होगी परीक्षा
जशपुर में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के 149 सरकारी और 86 निजी स्कूल हैं. कक्षा दसवीं के 8 विषयों और बारहवीं के 20 विषयों की परीक्षा होगी. सरकार की ओर े जारी निर्देश पर 30 फीसदी सिलेबस की परीक्षा होगी. प्री बोर्ड एग्जाम में 20 हजार 216 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर महादेव कावरे ने 1 मार्च से शुरू होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले के समस्त विद्यालयों को निर्देंश जारी किए. कलेक्टर ने प्राचार्यों और शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को दिए कई निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा को गुणवत्ता के साथ परीक्षा संपन्न कराना है. कलेक्टर ने परीक्षा के बाद बच्चों का सही मूल्यांकन के लिए सभी विषयों के शिक्षकों को निर्देशित भी किया. परीक्षा के बाद मूल्यांकन कर उत्तर पुस्तिका बच्चों को दें. अंक सूची तैयार कर 10 मार्च तक यशस्वी जशपुर के वेब पोर्टल में अपलोड भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details