जशपुर : छत्तीसगढ़ समेत जशपुर सोमवार से 10वीं और 12वीं बोर्ड प्री बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. प्री बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए.
149 शासकीय एवं 86 अशासकीय विद्यालय में होगी परीक्षा
जशपुर में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के 149 सरकारी और 86 निजी स्कूल हैं. कक्षा दसवीं के 8 विषयों और बारहवीं के 20 विषयों की परीक्षा होगी. सरकार की ओर े जारी निर्देश पर 30 फीसदी सिलेबस की परीक्षा होगी. प्री बोर्ड एग्जाम में 20 हजार 216 परीक्षार्थी शामिल होंगे.