रायपुर: लगातार यात्रियों के लिए रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. फेस्टिव सीजन होने की वजह से अब रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट की सुविधा बढ़ाई जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने 25 अक्टूबर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से तीन नई उड़ानों के संचालन का एलान किया है, जिसमें प्रयागराज (इलाहाबाद) और लखनऊ और बेंगलुरु के लिए एक फ्लाइट संचालित की जा रही है. फिलहाल ये सुविधा 30 नवंबर तक के लिए यह विशेष विमान संचालित किया जाएगा.
फ्लाइट के टाइम
- इंडिगो ने नई फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. फ्लाइट नंबर 6 E 7932 रायपुर सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहां से फ्लाइट क्रमांक 6 E 7933 अगले दिन सुबह 11.30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.20 बजे रायपुर पहुंचेगी. यह फ्लाइट हर दिन संचालित रहेगी.
- लखनऊ-रायपुर फ्लाइट 6 E 0394 अब लखनऊ से सुबह 6.30 बजे उड़कर 7.55 को रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से 8.30 बजे रवाना होकर 9.55 को लखनऊ पहुंच जाएगी. यह फ्लाइट हफ्ते में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
- इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6 E 0378 बैंगलुरु से रायपुर के लिए सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी और 10.25 बजे पहुंचेगी. मंगलवार को यह फ्लाइट सुबह 7.30 बजे उड़ान भरेगी. जिसके बाद रायपुर से बैंगलुरु सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और बेंगलुरु दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी.
पढ़ें- रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पार्किंग में वकील से की मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस