रायपुर : नगर निगम के वर्तमान सभापति बीजेपी के प्रफुल्ल विश्वकर्मा को कांग्रेस के रितेश त्रिपाठी ने 251 मतों से हराया है. प्रफुल्ल विश्व कर्मा तात्यापारा वार्ड से पार्षद थे.
नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा को कांग्रेस के रितेश त्रिपाठी ने 251 वोटों से हराया - municipal election result
कांग्रेस के रितेश त्रिपाठी ने प्रफुल्ल विश्वकर्मा को 251 वोटों से हराया.
कांग्रेस के रितेश त्रिपाठी जीते
ETV भारत से की गई बातचीत में विजयी प्रत्याशी रितेश त्रिपाठी ने इसे जनता की जीत बताई है. साथ ही वार्ड के विकास करने और जनता की सेवा करने की बात कही है.