रायपुर : नगर निगम चुनाव में रायपुर को अनारक्षित किए जाने पर महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि, 'ये चुनाव नगर का चुनाव है और इसमें फैसला भी जनता करती है. 5 साल के काम का लेखा-जोखा इस चुनाव में जनता करेगी'.
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि, 'उन्होंने रायपुर के दशा और दिशा पर काम किया है. ये सभी काम प्लानिंग के साथ किए गए है, जिसका नतीजा यह रहा कि रायपुर 129 नंबर से 7वें नंबर पर आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि, 'आने वाले समय में रायपुर पहले स्थान पर होगा'.