रायपुरः कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहले 5 और उसके बाद 4 प्रत्याशियों के नामों के नामों की घोषणा की है. इसमें रायपुर लोकसभा सीट से महापौर प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है. शनिवार सुबह पूजा-अर्चना करने हनुमान मंदिर पहुंचे प्रमोद दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
दुबे ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सभी सांसदों के टिकट काटे जाने पर भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं होता है. जब उन नेताओं पर पार्टी विश्वास नहीं कर रही है, तो जनता कैसे करेगी.