रायपुर: अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने डगनिया स्थित बिजली मुख्यालय में चैयरमेन से मुलाकात की और उन्हें बिजली की समस्या से अवगत कराया है.
इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने चेयरमैन को बताया कि कभी भी बिजली काट दी जा रही है, जिसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक विकास उपाध्याय ने बिजली विभाग के चेयरमैन से मुलाकात कर समस्या को जानने की कोशिश की है कि आखिर आये दिन यह समस्या क्यों उत्पन्न हो रही है.
पर्याप्त मात्रा में मिलती है बिजली
इस मामले में चैयरमेन ने कहा कि सिंगल फेस में अधिक इलेक्ट्रॉनिक चीजें इस्तेमाल करने से वोल्ट कम हो जाता है और उसे संभाल नहीं पाता, जिससे लाइट बंद हो जाती है और बिजली पर्याप्त मात्रा में मिलती है. इसके लिए बहुत जल्द बिजली की लोड सेटिंग बढ़ाकर समस्या को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके वजह से न तो बिजली आपूर्ति बंद होगी और न ही बिजली पर ओवरलोड बढ़ेगा.
बिजली की परेशानी से मिलेगी राहत
इस संबंध में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जो ट्रांसफार्मर खराब है और जो ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करेंगे. विधायक ने खराब हो चुके खंभे को भी बदलने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल कर आम जनता को बिजली की वजह से हो रही परेशानी से जल्द ही निजात दिलाया जाएगा.