रायपुर- राजधानी रायपुर में राज्य विद्युत पॉवर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बुधवार शाम 5:30 बजे प्रदर्शन करेंगे. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आमसभा के माध्यम से अपनी कई मांगों को प्रशासन के सामने रखेंगे.
रायपुरः पॉवर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन - Power company raipur
रायपुर में बुधवार को राज्य विद्युत पॉवर कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी डंगनिया स्थित कंपनी के मुख्यालय के सामने प्रर्दशन करेंगे. वे प्रशासन के सामने अपनी कई मांगों को रखेंगे.
पावर कंपनी के कर्मचारियों का प्रदर्शन
यह प्रदर्शन रायपुर के डंगनिया स्थित कंपनी के मुख्यालय के सामने किया जाएगा. कंपनी के कर्मचारी विद्युत अधिनियम संशोधन और बिजली कंपनियों के एकीकरण को लेकर विरोध कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, पब्लिक सेक्टर और प्राकृतिक संसाधनों का निजीकरण बंद करने की लंबे समय से चल रहे मांगों को रखेंगे.