गरियाबंद: मैनपुर थानाक्षेत्र (Mainpur Police Station) के धवलपुर में गुरुवार को एक अधेड़ शख्स की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी (dead body found in semi-naked). गांव के बाहर शव मिलने से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी थी. इस केस में पोस्टमार्टम (Postmortem) की शॉर्ट रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
शव पर मिले थे चोट के निशान
मृतक की पहचान फिरतु राम यादव के रूप में हुई है. वह जंगल धवलपुर के नयापारा (nayapara) का रहने वाला था. उसकी लाश गांव के बाहर एक कच्चे रास्ते के किनारे मिली थी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है.