रायपुर:देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी और रिकवरी रेट के बढ़ने से भले हमने राहत की सांस ली हो लेकिन इस बीमारी से लड़कर लौटे लोग दूसरी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों को दूसरी बीमारियां जकड़ रही हैं. थकान, सांस लेने में परेशानी और मानसिक तनाव कोरोना से ठीक होने के बाद आम हो गया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. जिसे देखते हुए पोस्ट कोविड वॉर्ड बढ़ाए जा रहे हैं. अब सभी मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड वॉर्ड खोले जाएंगे. डॉक्टर्स का मनाना है कि कोविड मरीज डिस्चार्ज होने के बाद भी अलग-अलग तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
मरीज डिस्चार्ज होन के बाद सांस लेने में दिक्कत समेत कई परेशानियां का सामना कर रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े और व्यस्तम अस्पताल मेकाहारा में पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित की जा रही है. लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज दूसरी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिसके लिए अब अन्य 5 मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट कोविड वार्ड संचालित किए जाएंगे. इसके लिए संबंधित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग में उन्हें मरीज को होने वाली समस्या से लेकर फॉलोअप लेने की जानकारियां दी जाएंगी.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से खुलेंगे सिनेमाघर, 50 फीसदी दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश
बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे रहे अस्पताल