छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद घेर रही हैं दूसरी परेशानियां, अब सभी मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे पोस्ट कोविड वॉर्ड

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि प्रदेश में कोरोना से मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन ठीक होने के बाद उन्हें कई समस्याएं हो रही हैं. जिसके लिए राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में पोस्ट कोविड वॉर्ड की शुरुआत की गई है. पोस्ट कोविड वार्ड में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

post covid ward will be open in medical college of raipur
रायपुर मेकाहारा अस्पताल

By

Published : Nov 13, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:50 AM IST

रायपुर:देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी और रिकवरी रेट के बढ़ने से भले हमने राहत की सांस ली हो लेकिन इस बीमारी से लड़कर लौटे लोग दूसरी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों को दूसरी बीमारियां जकड़ रही हैं. थकान, सांस लेने में परेशानी और मानसिक तनाव कोरोना से ठीक होने के बाद आम हो गया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. जिसे देखते हुए पोस्ट कोविड वॉर्ड बढ़ाए जा रहे हैं. अब सभी मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड वॉर्ड खोले जाएंगे. डॉक्टर्स का मनाना है कि कोविड मरीज डिस्चार्ज होने के बाद भी अलग-अलग तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

मरीज डिस्चार्ज होन के बाद सांस लेने में दिक्कत समेत कई परेशानियां का सामना कर रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े और व्यस्तम अस्पताल मेकाहारा में पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित की जा रही है. लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज दूसरी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिसके लिए अब अन्य 5 मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट कोविड वार्ड संचालित किए जाएंगे. इसके लिए संबंधित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग में उन्हें मरीज को होने वाली समस्या से लेकर फॉलोअप लेने की जानकारियां दी जाएंगी.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से खुलेंगे सिनेमाघर, 50 फीसदी दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश

बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे रहे अस्पताल

मेकाहारा में पोस्ट कोविड वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों को अलग तरीके की दिक्कतें हो रही हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सांस और लंग्स से संबंधित हो रही है. इसके अलावा मरीजों को एंजाइटी की भी समस्या सामने आ रही है. प्रदेश भर से मरीज मेकाहारा पहुंच रहे हैं और अपनी समस्या डॉक्टर्स के सामने रख रहे हैं. इसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि प्रदेश के बाकी सभी मेडिकल कॉलेज में भी पोस्ट कोविड-19 बनाए जाएं ताकि वहां के लोगों को दिक्कत न हो.

विशेषज्ञ करेंगे मरीजों का इलाज

पोस्ट कोविड वार्ड में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई जाएगी. जो आने वाले मरीजों की अलग-अलग दिक्कतों को सुन कर मरीजों को ट्रीटमेंट बताएंगे. सभी ट्रीटमेंट में खासकर मनोवैज्ञानिकों को भी रखा गया है क्योंकि मरीजों को सबसे ज्यादा एंजाइटी की दिक्कत आ रही है. उन्हें काफी डर लग रहा है और उसको देखते हुए ही पोस्ट कोविड वॉर्ड की शुरुआत की गई है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details