रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू किए जाएंगी. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कमजोरी, बुखार, खांसी और सांस लेने की समस्याएं लेकर ठीक हुए मरीज भी डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने और व्यवस्थाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड ओपीडी में मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी और अन्य विशेषज्ञों के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है. जिला अस्पतालों में कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी आदि से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए भी सप्ताह में तीन दिन ओपीडी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी'