छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Loksabha election : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति ने 11 सीटों के लिए बनाया पैनल, ये हैं नाम - भारतीय जनता पार्टी

लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गंभीर है.

भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Mar 17, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Mar 17, 2019, 4:42 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गंभीर है. इसे लेकर बस्तर से सरगुजा तक की सीटों पर प्रदेश चुनाव समिति ने पैनल बनाया है. सभी पैनल में सीटिंग सांसदों का नाम सबसे ऊपर रखा गया है.

बता दें कि इस संभावित पैनल को प्रदेश के प्रभारी डॉ. अनिल जैन पहले ही दिल्ली ले जा चुके हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक 17 और 18 मार्च को हो रही है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. वहीं इस पैनल को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता ने बुरी तरह से नकार दिया था.

इसके बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा किसी भी तरह से प्रत्याशी चयन को लेकर कोताही बरतने के मूड में नहीं है.यही वजह है कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक की सीटों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की घंटों तक चली बैठकों के बाद अब तमाम सीटों पर पैनल बनाकर राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी की राय ली जा रही है.

वीडियो

बीजेपी संसदीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा फैसला
इस राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दिल्ली रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में बीजेपी की संसदीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही सभी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी.

रमन सिंह ने किया जीत का दावा
जानकारी के मुताबिक सभी पैनलों में सीटिंग सांसदों का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जीत के दावों को दोहराते हुए कहा है कि जिस भी प्रत्याशी का नाम चयन होगा, वह पार्टी के सर्वे के आधार पर होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति फिल्टर करके ऐसे नाम तय करेगी, जो जीतकर आएंगे.
वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने सभी लोकसभा सीटों को लेकर तमाम मसलों पर मंथन के बाद ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी. इसके लिए प्रदेश चुनाव समिति ने प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन की अध्यक्षता में बैठक के दौरान भी तमाम मसलों पर चर्चा की. इसके बाद ही सभी सीटों पर पैनल बनाए गए हैं.

पैनल में संभावित नाम
रायपुर: मौजूदा सांसद रमेश बैस के साथ ही वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा समेत अन्य 5
दुर्ग- पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, विजय बघेल व अन्य
बिलासपुर: सांसद लखनलाल साहू, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भूपेंद्र सवन्नी अन्य
राजनांदगांव: सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व (डॉ. रमन सिंह हालांकि उन्होंने पैनल में नाम न होने का हवाला दिया है)
महासमुंद: सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा, रूपकुमार चौधरी व अन्य
बस्तर: सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागडा, बेदू कश्यप अन्य
कांकेर: सांसद विक्रम उसेंडी, मोहन मंडावी, ब्रह्मानंद नेताम
रायगढ़: केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय समेत तीन नामों का पैनल
कोरबा: पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाड़े, जोगेश लांबा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखन देवांगन
जांजगीर चांपा: सांसद कमला पाटले के साथ ही तीन अन्य नाम
सरगुजा: सांसद कमलभान सिंह, प्रबोध मिंज, रेणुका सिंह, रामलखन पैकरा, रामसेवक पैकरा

Last Updated : Mar 17, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details