रायपुर:आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द सभी कलेक्टरों और एसपी की बैठक ले सकते हैं. इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया जा सकता है. साथ ही बैठक के पहले या उसके बाद कई जिलों के एसपी और कलेक्टरों के तबादले भी हो सकते हैं.
कलेक्टरों, आईजी और एसपी के तबादले संभव: सूत्रों के अनुसार, इस बैठक से पहले या उसके बाद आधा दर्जन से अधिक कलेक्टरों के साथ-साथ आईजी और एसपी तक के तबादले किये जा सकते हैं. जिन कलेक्टरों को बदला जा सकता है, उसमें रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों के कलेक्टर ज्यादा हो सकते हैं. इसके अलावा नगर निगम आयुक्त और जिला पंचायत सीईओ के भी बदले जाने की भी संभावना है.
प्रशासनिक कामों में कसावट लाने की कोशिश: कुछ महीने बाद आचार संहिता लगना है. चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. इससे, सरकार की कहीं ना कहीं प्रशासनिक कामों में कसावट लाने की भी कोशिश रहेगी. साथ ही चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लाभ किस तरह लिया जा सके. इस पर भी फोकस रहेगा. हालांकि फेरबदल अंतिम नहीं होगा, क्योंकि अभी चुनाव में समय है. उसके पहले कई एसपी और कलेक्टर इधर से उधर हो सकते हैं.