छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना - thundering and lightning in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद आज मौसम साफ है. कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

rain in chhattisgarh
बारिश की संभावना

By

Published : Sep 15, 2020, 12:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. पिछले दिन के मुकाबले आज तापमान सामान्य बना हुआ है.

प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. देश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. राजधानी रायपुर में पिछले 4 दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस और गर्मी भी बढ़ गई है.

पढ़ें: WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ, कुछ जिलों में बरस सकते हैं बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, जिसकी और प्रबल होकर पश्चिम उत्तर और पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, सागर, दुर्ग, जगदलपुर और उसके बाद दक्षिण, दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र तक स्थित है.

छत्तीसगढ़ के जिलों की तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 26°C
बिलासपुर 33°C 26°C
दुर्ग 33°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 24°C
कोरबा 33°C 26°C
बस्तर 31°C 23°C
रायगढ़ 33°C 26°C
बलौदाबाजार 33°C 26°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
जशपुर 29°C 23°C
धमतरी 33°C 25°C
महासमुंद 33°C 26°C


छत्तीसगढ़ में बाढ़ से प्रभावित जिले

  • सूरजपुर में बारिश ने छीना आशियाना. किसी के घर से छप्पर गायब, तो कई घर भी हुए तबाह.
  • जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सड़क पर रहने को मजबूर हुआ परिवार.
  • रायगढ़ में बाढ़ से कई घरों में घुसा पानी, प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद.
  • बेमेतरा में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा, SDRF ने 211 लोगों का किया रेस्क्यू.
  • राजनांनदगांव में 400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, कलेक्टर ने किया राहत कार्य का निरीक्षण.




ABOUT THE AUTHOR

...view details