छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत - रायपुर का तापमान

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

rain in raipur
रायपुर में झमाझम बारिश

By

Published : Sep 9, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 8:29 AM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं वहीं कई इलाकों में तेज धूप खिली है.

रायपुर में झमाझम बारिश

राजधानी रायपुर में 4 दिन के बाद आज झमाझम बारिश हुई है. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, बस्तर, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव समेत कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. बिलासपुर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम में बदलाव की संभावना

रायपुर में भारी बारिश

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगस्त महीने में रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर थे. बारिश से जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका गंगानगर,बरेली, आजमगढ़ और उसके बाद पूर्व की ओर उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है. जिसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

रायपुर में बारिश
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान मौसम का हाल
रायपुर 33°C 26°C मौसम साफ
बिलासपुर 34°C 26°C कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे
दुर्ग 33°C 25°C घने बादल
अंबिकापुर 31°C 24°C घने बादल
कोरबा 31°C 23°C घने बादल
बस्तर 31°C 23°C घने बादल
रायगढ़ 33°C 26°C घने बादल
बलौदाबाजार 33°C 26°C घने बादल
राजनांदगांव 32°C 25°C घने बादल
जशपुर 29°C 23°C घने बादल
धमतरी 32°C 25°C घने बादल
महासमुंद 33°C 25°C घने बादल

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात

  • महासमुंद में 48 घंटे से भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले.
  • बलरामपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर.
  • बारिश के कारण उफान पर बिल्हा की मनियारी नदी.
  • धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त. सड़कों पर भरा पानी.

पढ़ें: रायपुर: आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

बाढ़ से प्रभावित जिले

  • सूरजपुर में बारिश ने छीना आशियाना. किसी के घर से छप्पर गायब, तो कई घर भी हुए तबाह.
  • जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सड़क पर रहने को मजबूर हुआ परिवार.
  • रायगढ़ में बाढ़ से कई घरों में घुसा पानी, प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद.
  • बेमेतरा में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा, SDRF ने 211 लोगों का किया रेस्क्यू.
  • राजनांनदगांव में 400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, कलेक्टर ने किया राहत कार्य का निरीक्षण.
Last Updated : Sep 10, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details