रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों ने भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विभाग केंद्र ने 24 घंटे के लिए प्रदेश के कबीरधाम, राजनांदगांव, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही 48 घंटे के लिए प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, डेहरी, धनबाद, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 1.5 से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.