रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. गिरावट की वजह से लोगों को फिर एक बार ठंड का एहसास होने लगा है. प्रदेश में उत्तर से ठंडी हवा आने के कारण लगातार न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इस तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है.
मौसम में बदलाव की संभावना पढ़ें:रायपुर: शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख लेकर फरार, स्टाफ की पिटाई
उत्तरी हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो जगहों पर हल्के से मध्यम घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के उत्तरी भाग सरगुजा संभाग के एक दो जगह पर शीतलहर चलने की भी संभावना मौसम विभाग में जताई है. मौसम विभाग ने शीतलहर की स्थिति में आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही है.
पढ़ें:रायपुर नगर निगम ने आरडीए को थमाया 2 करोड़ का नोटिस
4 से 5 डिग्री की गिरावट
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार तक न्यूनतम तापमान बढ़ जाने के कारण लोगों को गर्मी और उमस का एहसास होने लगा था. लेकिन बीते 3 दिनों से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज होने के बाद कड़ाके की ठंड फिर से महसूस होने लगी है.