छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी सहित इन इलाकों में अलर्ट - weather department of chhattisgarh

बस्तर में बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग

By

Published : Aug 2, 2019, 5:55 PM IST

रायपुर:राजधानी सहित प्रदेश में 4 दिनों से भारी बारिश के बाद एक बार फिर उमस और गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के निचले इलाकों में भारी बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

इसमें बस्तर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, '4 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना बन रही है.

इतनी होती है औसतन बारिश
अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 594 मिलीमीटर औसतन बारिश होनी थी, जो अभी तक की स्थिति में 522 मिलीमीटर ही हुई है और बारिश में 72 मिलीमीटर की कमी देखी गई है.

पढ़ें- इन डिप्टी कलेक्टरों ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया बच्चों का दाखिला

पूरे प्रदेश में हो सकती है बारिश
पिछले 4 दिनों से राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश भी हुई थी. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी में तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details