रायपुर: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत का माहौल है. कोरोना के चलते गरीबों को खाने की किल्लत न हो, उसे सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम फैसला किया है. सरकार पीडीएस के तहत दो महीने का राशन एडवांस में देगी.
बड़ी खबरः दो महीने का राशन एडवांस में देगी भूपेश सरकार
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से राज्य सरकार ने गरीबों को दो महीने का राशन एडवांस में देने का अहम फैसला लिया है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस आदेश को जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि अप्रैल के साथ मई महीने का राशन भी हितग्राहियों को दिया जाए. इस फैसले का फायदा बीपीएल परिवारों को होगा. बीपीएल परिवार राशन केंद्रों से एक साथ दो महीने का राशन ले सकेंगे, जबकि एपीएल परिवारों को अगले एक महीने का एडवांस राशन मिलेगा.
वहीं अतिरिक्त चावल रखने के लिए वहां मौजूद अन्य शासकीय भवनों का इस्तेमाल होगा, जिसका जिम्मा जिले के कलेक्टर को दिया गया है.