रायपुर: किसान आंदोलन के कारण आज कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होकर अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. 15 जनवरी 2021 को अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी. यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी.
रेल यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या आगे बढ़ाई जा रही है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री के बेहतरीन सुविधा के लिए दुर्ग-कानपुर-दुर्ग के मध्य अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
किसान आंदोलन: पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रहेगी रद्द - ट्रेन रद्द
13 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली और 15 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी.
![किसान आंदोलन: पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रहेगी रद्द ट्रेन रद्द](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10224428-1015-10224428-1610518798069.jpg)
ट्रेन रद्द
पढ़ें :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच ट्रेन सेवा शुरू
रेल की जानकारी-
- गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर हर रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी 2021 से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी 2021 से चल रही है, जो अगली सूचना तक चलेगी.
- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी 2021 से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी 2021 से चल रही है, जो अगली सूचना तक चलेगी.