छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाहीः लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं हो पाया तालाब का सौंदर्यीकरण - pond bad condition even after repair

राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत तालाब को सौंदर्यीकरण करने के लिए अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

तालाब के सौंदर्यीकरण में प्रशासन की लापरवाही

By

Published : Nov 24, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 12:06 AM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके लिए 5 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पहलदवा तालाब से हुई है. प्रशासन के मुताबिक तालाब का सौंदर्यीकरण करने के लिए अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन अब तक तालाबों की स्थिति नहीं सुधरी है.

तालाब के सौंदर्यीकरण में प्रशासन की लापरवाही

पहलदवा बंधवा तालाब में गांधी नगर हनुमान नगर बंधवापारा सहित आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग इस पर आश्रित है. लोग सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम के लिए कई वर्षों से इस प्राचीन तालाब का उपयोग कर रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन के दावे फेल
रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि कई तालाबों में साफ-सफाई का काम चल रहा है. इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ मजाक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तकरीबन एक साल पहले तालाब की सफाई कराई गई थी. लेकिन अभी तालाब में जलकुंभी भी बहुत मात्रा है.जिसके बाद प्रशासन ने दोबार ध्यान नहीं दिया है.

आनन-फानन में लोकार्पण
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब में पचरीघाट, पाथ-वे और तालाब पार में लोहे की रेलिंग आनन फानन में बनावाई, और इसका खानापूर्ति के लिए लोकार्पण करवा दिया.

ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
प्रशासन का दावा है कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन तालाब के किनारे पर जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर है. साथ ही तालाबों में जलकुंभी भी बड़ी मात्रा में देखी जा सकती है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details