रायपुर: जीवनदायिनी खारून नदी (Kharoon River) का अस्तित्व पिछले कई सालों से संकट में नजर आ रहा था. लगातार हो रहे प्रदूषण और शहरों से निकलने वाले सीवरेज का पानी सीधे नदी में छोड़े जाने से नदी का पानी प्रदूषित हो रहा था. इसके अलावा समय-समय पर लोगों की तरफ से पूजा सामग्री और मूर्ति विसर्जन (Worship Material And Idol Immersion) के कारण भी हर साल खारून नदी (Kharoon River) का प्रदूषण स्तर पर बढ़ जाता था. नगर निगम का दावा है कि पिछले 2 सालों से विसर्जन कुंड में मूर्तियां विसर्जन होने के कारण खारून नदी (Kharoon River) में प्रदूषण में कमी आई है. ईटीवी भारत की टीम ने इस दावे की पड़ताल की और महादेव घाट में तैयार किए गए विसर्जन कुंड का जायजा लिया. तो पाया कि शहर भर में आने वाली मूर्तियों को कुंड में विसर्जित किया जा रहा है. वहीं नदी में किसी प्रकार से लोग मूर्ति विसर्जित ना करें, इसके लिए अलग से टीम तैनात की गई है. वहीं ज्यादातर जनता ही समझदारी दिखाते हुए मूर्ति का विसर्जन कुंड में कर रही है.
नदी में कम हुआ प्रदूषण
ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर खारुन नदी (Kharoon River) का जायजा लिया. तो पाया कि खारून नदी में जहां पहले मूर्तियां विसर्जन होने के कारण जल प्रदूषण होता था, उसमें कमी आई है. गणपति और दुर्गा पूजा के बाद में जितने भी मूर्तियां विसर्जन की जा रही है. वह नगर निगम की ओर से बनाया गया विसर्जन कुंड में हो रही है. ऐसे में नदी में इसी प्रकार से विसर्जन नहीं होने के कारण खारुन नदी का पानी स्वच्छ और साफ है.
पूजा सामग्री लिए अलग से व्यवस्था
नगर निगम की तरफ से जहां मूर्तियों को विसर्जन कुंड में विसर्जित किया जा रहा है. वहीं नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े ड्रम रखकर पूजा सामग्री को वहां एकत्रित किया जा रहा है. पूजा सामग्री का विसर्जन पूरी तरह से नदियों में प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिसके कारण खारून नदी प्रदूषित नहीं हो रही है.
जनता के सहयोग से स्वच्छ हुई नदी: महापौर