छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण स्तर, जानें कहां-कितनी दूषित हुई हवा - पटाखे

दिवाली में पटाखे फोड़ने की वजह से राजधानी सहित कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है.

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

By

Published : Oct 29, 2019, 1:00 PM IST

रायपुर: धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोग पटाखे जलाते हैं. इसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इस बार भी प्रदेश के शहरों में ये प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. ये न सिर्फ जीव-जंतु बल्कि इंसानों के लिए भी खतरनाक है. इससे कई तरह की सांस संबंधी और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

दिवाली के बाद प्रदेश में बढ़ा प्रदूषण स्तर

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा भिलाई और दुर्ग में रहा. इन दोनों ही जगहों का AQI-186 रहा. वहीं राजधानी रायपुर में AQI-180 रहा. दीपावली की आतिशबाजी के बाद पटाखों के प्रदूषण की वजह से कोहरा सा छा गया. प्रदूषण स्तर काफी अधिक बढ़ गया है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों का AQI

  • भिलाई - 186
  • दुर्ग - 186
  • रायपुर - 180
  • राजनांदगांव - 172
  • महासमुंद - 165
  • रायगढ़ - 160
  • भाटापारा - 158
  • धमतरी - 155
  • बिलासपुर - 147
  • कोरबा - 142

ABOUT THE AUTHOR

...view details