छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर, चुनावी वादों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शराबबंदी से लेकर राखी पर सियासत जारी है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजते हुए प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है, तो वहीं कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने सरोज पांडेय पर पलटवार करते हुए पूछा कि 15 वर्षों में शराबबंदी को लेकर अपने भाई रमन सिंह को कितने बार राखी भेजी हैं, उससे जनता के सामने सार्वजनिक करें.

politics-regarding-rakhi-in-bjp-congress-over-liquor-ban-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर

By

Published : Jul 23, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 5:51 PM IST

रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजते हुए प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है, जिसका कांग्रेस ने स्वागत तो किया है, लेकिन सत्ताधारी दल ने सरोज से भी कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश के मुखिया को रक्षांधन के पावन अवसर पर राखी के साथ ही एक पत्र भेजा है, जिसमें प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. निश्चित तौर पर रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन त्यौहार है, जो आदि-अनादि काल से मनाया जाता है, लेकिन बीजेपी की संस्कृति, उसमें भी राजनीति करने से परहेज नहीं कर रही है.

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर

सीएम भूपेश ने सरोज पांडेय के राखी पत्र का ट्वीट में दिया जवाब, बीजेपी पर साधा निशाना

विकास तिवारी ने कहा कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की ओर से भेजी गई राखी का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है. निश्चित तौर पर जो संकल्प कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का लिया गया था, उसे पूरा भी किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी यह जानना चाहती है कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडे जो कि दुर्ग से महापौर और विधायक भी रही हैं. राष्ट्रीय स्तर में उनका कद अपने बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से बहुत बड़ा है.

'प्रदेश में शराबियों की संख्या कम हो जाती'

विकास ने कहा कि 15 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो उन्होंने कितने बार अपने बड़े भाई स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को राखी के साथ शराबबंदी के लिए पत्र भेजा है. उनके पत्राचार का उनके बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने क्या जवाब दिया है. इस बात को पूरे प्रदेश की जनता सरोज पांडेय से जानना चाहती है. अगर सरोज पांडे के बड़े भाई रमन सिंह अपने शासनकाल में शराबबंदी कर देते तो आज प्रदेश में शराबियों की संख्या एक भी नहीं होती.

शराब को 300 करोड़ से 5000 करोड़ तक पहुंचाया'
विकास ने कहा कि सरोज पांडेय के बड़े भाई रमन सिंह के राज में 300 करोड़ के प्रतिवर्ष बिकने वाली शराब 5000 करोड़ तक पहुंच गई. अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय से कांग्रेस पार्टी जानना चाहती है कि 15 वर्षों में उनके बड़े भाई डॉक्टर रमन सिंह के राज में लगातार प्रतिवर्ष शराब का टारगेट बढ़ाया जाता था. उस समय सरोज पांडेय ने अपने बड़े भाई रमन सिंह को रक्षाबंधन के पावन पर्व में जो पत्र भेजा था वो उसे सार्वजनिक करें.

'मैं अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं'

बता दें कि सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है कि, छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे. रक्षासूत्र के साथ तिलक के लिए रोली और अक्षत भेज रही हूं, जो आपको आपका राजधर्म याद दिलाता रहेगा. ऐसा मेरा विश्वास है. प्रदेश की लाखों बहनों के साथ, मैं अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं.

Last Updated : Jul 23, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details