छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

politics on viral audio of kanker वायरल ऑडियो पर सियासत, बीजेपी ने की जांच की मांग - raipur latest news

raipur latest news कांकेर में एक शराब दुकान मैनेजर से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हुआ. इस ऑडियो में किसी आवाज है ये तो स्पष्ट नहीं हो सकता है.लेकिन अब बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि तथाकथित ऑडियो कांकेर NSUI जिलाध्यक्ष सुमित राय का है. जिसने कार्यक्रम के नाम पर शराब दुकान के मैनेजर से पैसे और शराब की मांग की. इस मामले की जांच को लेकर अब बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.

वायरल ऑडियो पर सियासत, बीजेपी ने की जांच की मांग
वायरल ऑडियो पर सियासत, बीजेपी ने की जांच की मांग

By

Published : Oct 13, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:26 PM IST

रायपुर :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा (politics on viral audio of kanker in raipur) कि " कांकेर में ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष शराब दुकान के मैनेजर को धमकाते हुए और 5 हज़ार रुपए देने की मांग कर रहा है. भूपेश बघेल इस ऑडियो और पैसा ऊपर कहां तक जाता है , इसकी जांच कराई जाए. "

वायरल ऑडियो पर सियासत, बीजेपी ने की जांच की मांग
कांकेर के वायरल वीडियो पर सियासत : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा " कांकेर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में यह साफ समझ आ रहा है कि एनएसयूआई का कार्यकर्ता किस तरह शराब दुकान में जाकर मैनेजर को धमकी दे कर वसूली कर रहा हैं.दुकान का मैनेजर पैसे देने से मना कर रहा है कि हम आपको इतना पैसा नहीं दे सकते , हमें पैसा ऊपर तक देना पड़ता है. एनएसयूआई के नेता इसके बाद कहता है कि हमें पता है आप शराब में मिलावट करते हैं शराब ओवर रेट में बेचते हैं. जिसके बाद दुकानदार कहता है कि इसलिए तो हम पैसा देते हैं" भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा " हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस बात की जांच कराए कि यह पैसा ऊपर कहां तक जाता है "

ये भी पढ़ें -शराब दुकान मैनेजर से चंदा मांगने का ऑडियो वायरल, NSUI जिलाध्यक्ष पर आरोप


बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछे 5 सवाल BJP asked questions to CM Bhupesh in raipur

1. जब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार चल रहा है तो आप यह क्यों पूछते हैं कि ईडी क्यों आती है?

2. क्या शराब दुकानों से वसूली का जिम्मा युवा कांग्रेस को दिया गया है या बाकी लोग भी वसूली करते हैं?

3. शराब दुकानों से अवैध व्यापार करवाने की आड़ में की जा रही वसूली का पैसा कहां-कहां बांटा जाता है?

4. जो ऑडियो वायरल हो रहा है, सरकार ने उसकी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए? अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की?

5. ऑडियो में शराब में मिलावट करने की भी बात सामने आ रही है. आखिर शराब में क्या मिलाया जा रहा है ? इससे लोगों की जान भी जा सकती है. इस पर अभी तक सरकार ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? raipur latest news


Last Updated : Oct 13, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details