रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से देश विभाजन में सावरकर और जिन्ना को दोषी ठहराए ठहराने पर राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा हुआ है. मामले में पहले रमन सिंह ने पलटवार करते हुए इसका करार जवाब दिया था फिर अजय चंद्राकर ने और अब भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने इस पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि हमारी विचारधारा के महापुरुषों पर राजनीति की जाएगी, तो हम कांग्रेस को इतिहास याद दिलाएंगे. वीर सावरकर ने देश को नहीं बांटा है. हर भारतीय जानता है कि देश का बंटवारा किसकी देन है. भारत विभाजन सहित कश्मीर जैसी जितनी भी समस्याएं आज भारत में हैं, उन सबका जिम्मेदार कौन है ! भाजपा ने कभी भी किसी पर उंगली नहीं उठाई, लेकिन जब हमारी विचारधारा के महापुरुषों पर देश के बंटवारे का बीजारोपण करने जैसे आरोप लगाए जाएंगे, तो हम इतिहास याद दिलाने के लिए विवश हैं.