रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "पिछले 3 वर्षों से एक ही भर्ती राज्य की कांग्रेस सरकार में नहीं हुई है. भ्रामक आंकड़े दिखाकर यह भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगार है और परेशान है. छत्तीसगढ़ के युवाओं और बेरोजगारों के साथ राज्य में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है. अन्याय अत्याचार और शोषण हो रहा है चाहे वह बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या फिर रोजगार देने का मामला हो."
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने यहा कहा:अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेरोजगारी के विषय पर सवाल उठाने का अधिकार ही नहीं है. क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार 9 साल से है. जिसने प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना तो दूर की बात है. इन 9 वर्षों में 23 करोड़ से अधिक हाथों से रोजगार छीनने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. यानी कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ों हाधो को बेरोजगार किया गया है."