दुर्ग: पाटन क्षेत्र के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक दल के बठेना जाने पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता 15 साल में कहीं नहीं गए हैं. अब जा रहे हैं. हम कोई घटना नहीं छुपाते हैं. सब कुछ स्पष्ट है.
सोमवार को पहले गृहमंत्री पहुंचे बठेना
सोमवार सुबह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया.
फिर भाजपा विधायक दल भी पहुंचा बठेना
पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत भाजपा के विधायक बठेना पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. बीजेपी विधायकों ने घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों समेत ग्रामीणों से चर्चा भी की. इस दौरान बीजेपी ने परिजनों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया. पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
बठेना कांड: सीएम बोले-भाजपाई 15 साल में कहीं नहीं गए, अब जा रहे हैं
रमन ने उठाए सवाल,'आखिर कैसे हुई मौत'
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की दुर्भाग्य जनक की स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ के लिए है. जिसका केंद्र बिंदु पाटन बनता जा रहा है. खुड़मुड़ा के बाद अब बठेना में जिस तरह की संदेहास्पद मौत हुई है, उसका कारण ढूंढ पाना आज भी कठिन लगता है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई है? रमन सिंह ने कहा कि कि इस मामले को जानने के लिए इंटेलिजेंस इन्वेस्टिगेशन जरूरी है. बठेना मामले पर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. डीजीपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे. क्योंकि जब तक जांच नहीं होगी, मामले की जानकारी नहीं मिल पाएगी.
रमन ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग कानून व्यवस्था चौपट: धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दो माह के भीतर ये दूसरी घटना है. उन्होंने कहा कि सीएम का विधानसभा होने के नाते यह वीवीआईपी इलाका है, उसके बावजूद 2 माह में 2 मामले सामने आ गए. सीएम कहते हैं कि खुड़मुड़ा के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, उसके बाद बठेना में दूसरी घटना सामने आती है. यह प्रदेश के लिए अत्यंत की चिंता का विषय है. चाहे आत्महत्या का मामला हो या हत्या का, यह एक हृदय विदारक घटना है. प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. भूमाफियाओं का बोलबाला और सूदखोरी पनप रही है, जिससे कहीं न कही लोगों को आत्महत्या के लिए विवश किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शायद यही वजह है कि प्रदेश में 2 साल में 439 किसान ने आत्महत्या कर लिया है.
विधानसभा में भी गूंजा बठेना कांड
सोमवार को बठेना कांड का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मामले पर स्थगन देकर चर्चा कराने की मांग की. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब दिया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है.
बठेना कांड: CM बोले खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर ना देखें, रमन का सियासी वार
यह मामला आत्महत्या का नहीं: बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा में पहले खुड़मुडा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई. अब उनके ही विधानसभा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई. यह आत्महत्या नहीं है, यह हत्या है. हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है. झूठा आत्महत्या का पत्र बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बिना जांच के आत्महत्या बताना उस परिवार और जनता के साथ अन्याय है.
विपक्ष ने किया वॉकआउट
सवाल-जवाब के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीच तकरार भी हुई. बृजमोहन के तल्खी भरे सवाल के बीच महंत ने यहां तक कह दिया कि सदन के नियम और परंपरा मुझे न बताएं, क्योंकि मैं भी आठ बार सदन का हिस्सा रहा हूं. आसंदी की व्यवस्था से नाराज विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.
क्या है बठेना कांड?
दुर्ग के बठेना गांव में शनिवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. पाटन थाना से महज 3 किलोमीटर दूर गायकवाड़ परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. पिता-पुत्र की एक ही फंदे में झूलते हुए लाश मिली. वहीं पास ही एक पैरावट में तीन लाश और मिली. बठेना की घटना के बाद दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के मुताबिक गायकवाड़ परिवार के मुखिया राम बृज की पत्नी जानकी बाई और उसकी दोनों बेटियां ज्योति और दुर्गा की हत्या कर उनके शव को पैरावट में ले जाकर जला दिया गया है. इसके बाद बेटे की हत्या कर घर के मुखिया ने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.