रायपुर/बिलासपुर:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने दुष्कर्म के मामलों को लेकर बयान दिया है. ETV भारत से किरणमयी नायक ने कहा कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी यही शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.''
किरणमयी नायक के बयान पर बवाल मच गया है. छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने उनके बयान की निंदा की है. भाजपा को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है.
पढ़ें:'पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं, ऐसी लड़कियां न्याय न मांगें'
'हास्यास्पद बयान'
जेसीसीजे अध्यक्ष रेणु जोगी ने कहा है कि जिम्मेदार पद पर बैठीं किरणमयी नायक का इस तरह का बयान हास्यास्पद है. रेणु जोगी ने यह भी कहा कि वे किरणमयी नायक के दिए बयान से सहमत नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:किरणमयी का बयान महिलाओं का अपमान, किसी भी महिला के लिए इज्जत सबसे पहले: रेणू जोगी
इस्तीफे की मांग
धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा है कि एक महिला होकर महिला की अस्मिता पर सवाल उठाना गलत है. जो लोग महिलाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार पद पर बैठे हैं. वही रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो उन्हें सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे देना चाहिए.