रायपुर:Politics on special session of cg Legislative Assembly एक दिसंबर सेछत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में आरक्षण पर बघेल सरकार विधेयक लाएगी. सत्र में और क्या खास होगा. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से खास बात की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि सरकार इस सत्र में आरक्षण पर विधेयक को पास कराएगी. Minister Amarjit Bhagat statement on reservation of tribals
सवाल : आरक्षण के मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र के दौरान क्या खास रहने वाला है ?
जवाब : विशेष सत्र में आदिवासियों के 32 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगेगी. मेरा दावा है कि" देश की आजादी से लेकर के अब तक जितने भी मामले आरक्षण के रहे हैं. आदिवासियों के लिए यदि किसी ने कुछ किया है तो वह कांग्रेस ने किया है. शिक्षा, नौकरी, पदोन्नति में आरक्षण जैसे जितने भी फैसले हैं उसमें कांग्रेस ने आदिवासियों को हक और अधिकार दिया है. कोर्ट के पिछले आदेश में जो 32 से घटकर के 20 परसेंट आरक्षण हुआ था. भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलती का नतीजा था. कल उस गलती को हम लोग धो पोछकर, सुधारेंगे और उसमें मुहर लगाने का काम करेंगे"
सवाल : भाजपा का कहना है कि हम तो 2012 से आदिवासियों को आरक्षण का लाभ देते आ रहे थे लेकिन कांग्रेस सरकार में यह लाभ नहीं मिल रहा है और कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है
जवाब : कोर्ट में जब केस दायर हुआ उस समय किसकी सरकार थी और किस को दस्तावेज उपलब्ध कराना था. उसको अगर आपने 58% बढ़ाया था तो जस्टिफाई करने के लिए डाटा भी तो उनकी सरकार को ही उपलब्ध कराना था.
सवाल : भाजपा का कहना है कि 4 साल से राज्य में कांग्रेस सरकार है तो आपने इस मामले को लेकर क्यों पहल नहीं की.
जवाब: आज हम को मौका मिला है. तो हम उन दस्तावेजों को पेश कर रहे हैं और डंके की चोट पर कह रहे हैं कि आदिवासियों के साथ सरकार है और रहेगी. यदि 32% आरक्षण है तो वह मिलेगा.