छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'CM भूपेश बघेल को नहीं लगा स्पीक अप इंडिया महत्वपूर्ण, इसलिए नहीं हुए शामिल' - congress news

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम महत्वपूर्ण नहीं लगा होगा, इसलिए वे इस कार्यक्रम में लाइव नहीं आए.

Politics on Speak Up India
स्पीक अप इंडिया पर सियासत

By

Published : May 28, 2020, 10:54 PM IST

रायपुर : कांग्रेस पार्टी ने स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की है, जिसमें देश सहित प्रदेश भर के कांग्रेस नेता, मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले थे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी. लेकिन आज अचानक सूचना मिली कि भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

स्पीक अप इंडिया पर सियासत

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण नहीं लगा होगा, इसलिए वे इस कार्यक्रम में लाइव नहीं आए.
वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यदि अपनी व्यस्तता के कारण से नहीं जुड़ पा रहे हैं, तो इस पर भी भाजपा बयानबाजी कर रही है.यह उनकी मानसिकता को दिखाता है.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी चिंता करे. इस बयानबाजी के बजाय मोदी जी को जरूरतमंदों और गरीबों को मदद करने के लिए कहते तो भाजपा के लोगों की ऊर्जा का सही उपयोग होता. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जरूर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरा हिंदुस्तान का आज बोल रहा है, मैं भी बोलूंगा' उसमें उन्होंने कोरोना के दौरान प्रदेश में उठाए गए कदमों की जानकारी दी है. साथ ही केंद्र सरकार से कई राहत के पैकेज दिए जाने की मांग भी की है.

पढ़ें-कांग्रेस ने की स्पीक अप इंडिया की शुरुआत, बीजेपी ने बताया दिखावा अभियान

केंद्र सरकार से किए सवाल

बता दें कि कांग्रेस ने स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार से सवाल किए हैं, पार्टी ने एक साथ लाखों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार से लॉकडाउन में जरुरतमंदों को आर्थिक राहत देने की मांग की है. इस दौरान छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, मंत्री, विधायक लाइव रहे. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लाइव शामिल होने वाले थे. इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी, लेकिन बाद में सूचना आई थी वह अपनी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में लाइव शामिल नहीं हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details