छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार - मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

Politics On Sai Cabinet Expansion विष्णुदेव साय सरकार में मंत्रिमंडल का गठन हो गया. कुल 9 मंत्रियों को रायपुर में पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई. साय मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों चेहरों को एंट्री मिली है. कई दिग्गज नेता मंत्री नहीं बनाए गए हैं. इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेश के बयान पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि भूपेश बघेल सूट उतर गया है, इसलिए वे कर रहे हैं सबके सूट की बात Bhupesh Baghel targets Vishnu Deo Sai cabinet, Brijmohan Aggarwal counter attack on Baghel

Politics On Sai Cabinet Expansion
साय कैबिनेट विस्तार पर राजनीति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 7:49 PM IST

साय कैबिनेट विस्तार पर राजनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हो गया. बीजेपी के कुल 9 विधायकों ने शपथ ली है. जिसमें पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे भी शामिल हैं. कई बड़े विधायकों को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस की तरफ से निशाना साधा जा रहा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले तंज कसा है. भूपेश के वार पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है.

बीजेपी के कई नेताओं के नए सूट धरे रह गए: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय कैबिनेट विस्तार पर निशाना साधते हुए कहा है कि" बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए. कई नेताओं ने नए नए सूट सिलाए थे. लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया और उनके नए नए सिलाए गए सूट धरे रह गए". सभी नए मंत्रियों को भूपेश बघेल ने बधाई दी है और साय सरकार के कामकाज की सुस्त रफ्तार पर निशाना साधा है.

"मैं सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं. अभी यह सभी मंत्री बने हैं,उन्हें विभाग मिलेगा. उसके बाद काम करेंगे तब कहा जा सकता है कि इन्होंने क्या काम किया,अभी सिर्फ सभी मंत्रियों को बधाई दूंगा.": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

नए चेहरों को मंत्री बनाए जाने पर भूपेश बघेल का तंज: भूपेश बघेल ने बीजेपी की तरफ से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. पहली बार जीते विधायक राजस्थान के मुख्यमंत्री बन गए हैं. तो यहां यदि मंत्री बने हैं तो उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं. वहीं कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सारे ऐसे चेहरे हैं. जो सूट सिला कर मंत्री बनने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनकी कवायद धरी की धरी रह गई."

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का भूपेश बघेल पर निशाना:भूपेश बघेल के बयान पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का सूट उतर गया है. इसलिए वह सबके सूट की बात कर रहे हैं.

साय सरकार में गुंडे बदमाशों पर होगी कार्रवाई: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि साय सरकार में गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई होगी.गुंडे बदमाश भूमाफिया के खिलाफ लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, विष्णुदेव सरकार के नौ रत्नों ने ली शपथ , जानिए नए मंत्रियों का राजनीतिक करियर ?
शिक्षक से मंत्री बने टंकराम वर्मा छत्तीसगढ़ बनने के बाद बलौदबाजार से पहले मंत्री, जानिए टीचर से मिनिस्टर बनने की पूरी कहानी
छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 विधायक बने मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की मंत्री
Last Updated : Dec 22, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details