रायपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हो गया. बीजेपी के कुल 9 विधायकों ने शपथ ली है. जिसमें पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे भी शामिल हैं. कई बड़े विधायकों को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस की तरफ से निशाना साधा जा रहा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले तंज कसा है. भूपेश के वार पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है.
बीजेपी के कई नेताओं के नए सूट धरे रह गए: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय कैबिनेट विस्तार पर निशाना साधते हुए कहा है कि" बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए. कई नेताओं ने नए नए सूट सिलाए थे. लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया और उनके नए नए सिलाए गए सूट धरे रह गए". सभी नए मंत्रियों को भूपेश बघेल ने बधाई दी है और साय सरकार के कामकाज की सुस्त रफ्तार पर निशाना साधा है.
"मैं सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं. अभी यह सभी मंत्री बने हैं,उन्हें विभाग मिलेगा. उसके बाद काम करेंगे तब कहा जा सकता है कि इन्होंने क्या काम किया,अभी सिर्फ सभी मंत्रियों को बधाई दूंगा.": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़