नई दिल्ली/रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण पर बड़ा बयान (politics on reservation of tribals in chhattisgarh) दिया है. सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और अपना पक्ष रखेगी. सीएम बघेल ने कहा है कि आदिवासियों की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण बढ़ाने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. इस पूरे मामले के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक समिति का गठन किया है. जो नवंबर में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. छत्तीसगढ़ बनने से पहले जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा था तब छत्तीसग़ में 20 प्रतिशत आदिवासी और 16 फीसदी एससी वर्ग था. लेकिन राज्य निर्माण के बाद यह अनुपात बढ़ गया. एसटी वर्ग 32 फीसदी हो गया. जबकि एससी वर्ग 13 फीसदी तक हो गए. Baghel government go Supreme Court
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा आदिवासी आरक्षण का मुद्दा