राहुल के घर वाले बयान पर भाजपा का हमला रायपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवशेन का रविवार को समापन हो गया है. तीन दिनों तक आयोजित इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंबा भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में बचपन का किस्सा सुनाया. अपनी मां से बचपन में कुछ सवाल किया था, जिनके जवाब भी उस दौरान राहुल को मिले थे. इसके बारे में राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच से खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने खुद का घर न होने की भी बात कही. उनके इसी बयान को लेकर भाजपा ने गांधी परिवार पर हमला बोला है.
राहुल गांधी के बयान पर आती है हंसी:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने राहुल के इस बयान को आड़े हाथों लिया. कहा "वर्षों से गांधी परिवार देश के सरकारी सुख संपत्ति को भोग रहा है. ऐसे में राहुल का यह कहना कि 52 साल हो गए घर नहीं, यह हास्यास्पद है. देश की जनता को गुमराह ना करें और सच्चाई बताएं कि किस प्रकार देश के संसाधनों का उपयोग इस गांधी परिवार ने किया है."
BJP on Congress Adhiveshan: भाजपा ने पूछे 14 सवाल, कहा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है, घोषणा पत्र के वादे का क्या हुआ?
राहुल ने 32 मिनट के भाषण में किन बातों के किया जिक्र:राहुल गांधी ने मंच पर करीब 32 मिनट तक भाषण दिया. उन्होंने अडानी, चीन, भारत जोड़ो यात्रा समेत अनेक बातों का जिक्र किया. इस बीच राहुल ने कहा कि 52 साल हो गए. आज भी मेरे पास घर नहीं है. उनके इसी बयान पर भाजपा ने हमला बोला है.
राहुल ने सुनाई थी बचपन की कहानी: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरे मंच पर अपने बचपन की बात बताई. उन्होंने कहा था कि "मैं 6 साल का था. एक दिन घर में अजीब सा माहौल था. मैं मां के पास गया. मैंने मां से पूछा, मम्मी क्या हुआ. मां कहती हैं, हम घर छोड़ रहे हैं. तब तक मैं सोचता था कि वह घर हमारा था. मैंने मां से पूछा, हम अपने घर को क्यों छोड़ रहे हैं. पहली बार मां ने मुझे बताया कि राहुल यह हमारा घर नहीं है. यह सरकार का घर है. अब हमें यहां से जाना है. मैंने मां से पूछा कहां जाना है. कहती हैं नहीं मालूम कहां जाना है. मैं हैरान हो गया. मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था. 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है."