रायपुर: बीते एक हफ्ते में नक्सली वारदातों में आई तेजी को लेकर विपक्ष सरकार पर आक्रामक अंदाज में हमला कर रही है. विपक्ष की ओर से खुद चरणदास महंत ने सरकार ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही माओवादी घटनाओं में तेजी आ गई है. विपक्ष के तीखे हमलों पर सरकार ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार बदली है. माओवादी पिछली सरकार में सेफ जोन में थे, अब बीजेपी की सरकार आई गई है किसी भी कीमत पर उनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बस्तर में बढ़ रही नक्सली वारदातों पर विपक्ष का सरकार पर निशाना, डिप्टी सीएम ने कहा लाल आतंक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब - डिप्टी सीएम
Politics on Naxalite encounter in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने जहां नक्सली वारदातों को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. डिप्टी सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साफ किया है कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. Congress targets SAI govt On Naxal attack
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 17, 2023, 10:41 PM IST
|Updated : Dec 18, 2023, 6:15 AM IST
डिप्टी सीएम ने कहा मिलेगा मुंहतोड़ जवाब: डिप्टी सीएम बने विजय शर्मा ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर नक्सलवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार है डबल इंजन के साथ चल रही है हम सिर्फ विकास चाहते हैं. लाल आतंक को खत्म करना और गांवों तक विकास पहुंचाना हमारा काम है. विकास के काम में बाधा बन रहे माओवादियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ये सरकार 100 किमी की रफ्तार से चलने वाली सरकार है. इसे रोकना और टोकना विकास के दुश्मनों को भारी पड़ेगा.
नक्सलवाद पर सियासत क्यों?: प्रदेश के पूर्व मुखिया रहे रमन सिंह ने भी माओवादियों को करारा जवाब देने की बात कही है. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही माओवादियों ने बौखलाहट है. माओवादी भी जानते हैं कि इस सरकार में उनके फन को प्रशासन कुचल देगी. डर और घबराहट के चलते ही इक्का दुक्का घटनाओं को माओवादी अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने भी माओवादी घटनाओं को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.