जवानों की शहादत पर राजनीति रायपुर : राजनांदगांव के बोरतालाब के पास नक्सलियों ने घात लगाकर जो जवानों पर हमला कर दिया था.जिसमें दोनों की मौत हो गई.इस शहादत के बाद चारों तरफ नक्सलियों के खिलाफ गुस्सा पनपा है.वहीं इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर जवानों की शहादत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने का आरोप कांग्रेस पर लगाया है.
नारायण चंदेल का कांग्रेस पर आरोप : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि "सोमवार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास नक्सलाइट मूवमेंट में हमारे 2 जवान शहीद हो गए हैं. हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं .लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रदेश कांग्रेस के किसी नेता ने, क्या मंत्री ने और ना ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपने प्रेसवार्ता में इन जवानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त नहीं की.
नारायण चंदेल ने आगे कहा कि" यह इस बात का स्पष्ट सबूत है कांग्रेस कितनी संवेदनहीन हो गई है. वह सिर्फ ईडी की कार्रवाई को लेकर जिन नेताओं के घर छापे मारे गए उनके बचाव में बयान देती रही. लेकिन हमारे जवानों की चिंता उन्हें नहीं हुई. हमारे जवान अपने कर्तव्य की वेदी पर स्वयं शहीद हो गए. कांग्रेस पार्टी को जवानों को श्रद्धांजलि देने की फुर्सत तक नहीं है.यह कांग्रेस की संवेदनहीनता को दिखलाता है हम जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हैं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.''
ये भी पढ़ें-ईडी की कार्रवाई का कारण खुद सीएम भूपेश, अरुण साव का बयान
प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भी लगा चुके हैं आरोप :शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मामले में एक दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री भी कांग्रेस सरकार को घेर चुके हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं ने दिन भर ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए धरना प्रदर्शन किया. लेकिन किसी ने भी सुरक्षा के नाम पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि नहीं दी.जो इस बात का सूचक है कि कांग्रेस को सिर्फ अपनी पार्टी और नेताओं की ही चिंता है.