रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गम पथ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि "15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में रही, लेकिन इन 15 वर्षों में बीजेपी ने राम वन गमन पथ नहीं बनाया". सीएम बघेल ने बीजेपी पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया (BJP doing politics of religion says bhupesh baghel ) है. राम वन गमन पथ पर बोलते-बोलते सीएम बघेल ने बीजेपी को अयोध्या राम जन्मभूमि मसले पर भी घेरा. सीएम बघेल ने कहा कि "इन लोगों ने साल 1925 से 1980 तक अयोध्या मामले पर कुछ नहीं कहा. जबकि यह मुद्दा आजादी से पहले का है. तब उन्होंने भगवान राम को याद नहीं किया. जब उन्होंने देखा कि उन्हें इससे वोट मिल सकते हैं तो वो इस मुद्दे में घुस गए".
"भगवान राम को गरिमा के रूप में पेश करें": छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के निर्माण पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हम भगवान राम को गरिमा के रूप में मानते हैं. उनकी छवि गरिमामई व्यक्ति के रूप में है. कांग्रेस राम राज्य के बारे में सोचती है. लेकिन दूसरे दलों ने भगवान राम को बीते वर्षों में योद्धा के तौर पर दिखाने की कोशिश की है. इसी तरह भक्ति, ज्ञान और शक्ति के प्रतीक हनुमान को क्रोधित रूप में चित्रित किया जा रहा है. यह समाज के लिए अच्छा नहीं है"