छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश के ताजा बयानों से छत्तीसगढ़ में भगवान राम और राम वन गमन पथ पर राजनीति गर्माई - CM Bhupesh Baghel targeted BJP

छत्तीसगढ़ में भगवान राम और राम वन गमन पथ पर राजनीति (Politics on Ram) तेज हो गई है. भूपेश बघेल ने बीजेपी पर धर्म के आधार पर राजनीति (Ram Van Gaman Path in Chhattisgarh) करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी ने राम वन गमन पथ नहीं बनाया.

Politics on Ram Van Gaman Path
छत्तीसगढ़ में भगवान राम पर राजनीति

By

Published : May 10, 2022, 6:09 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गम पथ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि "15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में रही, लेकिन इन 15 वर्षों में बीजेपी ने राम वन गमन पथ नहीं बनाया". सीएम बघेल ने बीजेपी पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया (BJP doing politics of religion says bhupesh baghel ) है. राम वन गमन पथ पर बोलते-बोलते सीएम बघेल ने बीजेपी को अयोध्या राम जन्मभूमि मसले पर भी घेरा. सीएम बघेल ने कहा कि "इन लोगों ने साल 1925 से 1980 तक अयोध्या मामले पर कुछ नहीं कहा. जबकि यह मुद्दा आजादी से पहले का है. तब उन्होंने भगवान राम को याद नहीं किया. जब उन्होंने देखा कि उन्हें इससे वोट मिल सकते हैं तो वो इस मुद्दे में घुस गए".

"भगवान राम को गरिमा के रूप में पेश करें": छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के निर्माण पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हम भगवान राम को गरिमा के रूप में मानते हैं. उनकी छवि गरिमामई व्यक्ति के रूप में है. कांग्रेस राम राज्य के बारे में सोचती है. लेकिन दूसरे दलों ने भगवान राम को बीते वर्षों में योद्धा के तौर पर दिखाने की कोशिश की है. इसी तरह भक्ति, ज्ञान और शक्ति के प्रतीक हनुमान को क्रोधित रूप में चित्रित किया जा रहा है. यह समाज के लिए अच्छा नहीं है"

राजिम में राम वन गमन पथ को लेकर काम शुरू

"कोयला संकट पर केंद्र सरकार की नीति असफल": देश में मौजूद कोयला संकट पर सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने यहा कि "अब बीजेपी ने स्वीकार किया है कि कोयले पर उनकी नीति असफल हैं. क्योंकि देश भर में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इसका खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है. रेलवे मौजूदा दौर में परिवहन का सबसे सस्ता साधन है. क्या मोदी सरकार रेलवे को बंद करना चाहती है".

छत्तीसगढ़ में 'राम' भरोसे राजनीति

"कांग्रेस चिंतन शिविर में सभी मुद्दों पर होगा मंथन" : कांग्रेस चिंतन शिविर पर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस चिंतन शिवर में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी. इसके अलावा कांग्रेस संगठन पर भी बात होगी. कांग्रेस संगठन को लेकर सोनिया गांधी अंतिम फैसला लेगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details