रायपुर: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी की जगह सतीशचंद्र वर्मा को महाधिवक्ता बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले को एक बड़ा षड़यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि एडवोकेट जनरल को राज्यपाल के सामने गुहार लगानी पड़ रही है.
'एक बड़ा षड़यंत्र है महाधिवक्ता कनक तिवारी का केस'
गौरीशंकर श्रीवास ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के मामले पर कहा कि ये शर्म की बात है कि एडवोकेट जनरल को राज्यपाल के सामने गुहार लगानी पड़ रही है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास
गौरीशंकर ने कहा कि जब कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया ही नहीं, तो मंजूर कैसे हो गया. अगर इस्तीफा दिया है, तो उस इस्तीफे को राज्य सरकार सार्वजनिक करे. कांग्रेस के बयान भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही है पर कहा कि जब-जब लोकतंत्र का गला घोंटा जाता है तब-तब भाजपा को पीड़ा होती है.
उन्होंने कहा कि यह देश का पहला मामला है जब किसी व्यक्ति को बिना इस्तीफे के निकाला गया हो. साथ ही नई नियुक्ति भी अवैध है. इस पर सरकार की फजीहत काफी कुछ कह रही है.