छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर गर्माई सियासत, बीजेपी ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा - प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे के बाद जमकर सियासत (politics on income tax raid in chhattisgarh) हो रही है. आईटी के छापे पर बीजेपी भूपेश बघेल पर हमलावर (Raman Singh demands resignation of CM Bhupesh Baghel) है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ महतारी को अपमानित करने का आरोप लगाया (BJP targets Congress over income tax raid) है. रमन सिंह ने सीएम बघेल से इस्तीफे की मांग की है.

politics on income tax raid in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर गर्माई सियासत

By

Published : Jul 5, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 3:19 PM IST

रायपुर:पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए (politics on income tax raid in chhattisgarh) हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए आयकर छापे के आधार पर कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल को घेरा (Raman Singh demands resignation of CM Bhupesh Baghel) है. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार को संरक्षित करने का आरोप भी लगाया है. रमन सिंह के साथ साथ पूर्व मंत्री राजेण मूणत ने भी सीएम बघेल पर गंभीर आरोप लगाए (BJP targets Congress over income tax raid) हैं.

छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर सियासत

छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार कर रही सरकार:पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि " 30 जून को जिस प्रकार आईटी डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई की और छत्तीसगढ़ में चल और अचल संपत्ति को जब्त किया मै कह सकता हूं कि इस तरह की घटना से छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार होना पड़ा है".

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा

रमन सिंह ने सीएम बघेल का मांगा इस्तीफा: यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कोरबा के कोयला के बारे में हमने कई बार पहले भी बोला है. उसके बाद भी जो दस्तावेज जप्त हुए हैं. नगद 9 से 10 करोड़ जब्त किए गए हैं. गोल्ड की ज्वैलरी मिली है. 100 करोड़ के अवैध ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले है. इसके अलावा सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी के यहां 2 बार ईडी की टीम पहुंची. यह स्थिति छत्तीसगढ़ में बनी हुई है" पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि " सीएम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए"

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा: 3 दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

सूर्यकांत तिवारी से सीएम के क्या संबंध हैं वे स्पष्ट करें-राजेश मूणत:इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सीएम बघेल से सवाल पूछे और कहा कि "सूर्यकांत तिवारी से मुख्यमंत्री के क्या संबंध है. यह मुख्यमंत्री स्पष्ट करें? कौन ऐसा डिप्टी सेक्रेटरी है. जिसके यहां एक बार रेड पढ़ने के बाद भी मंत्रालय में उसको अपने पास रखे हैं? पहले रेड के अंदर बहुत सारी चीजें निकल कर के आई है. उसके बाद में भी उसको अपने पास रखना , इस बात को इंगित करता है , भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और उसको संरक्षित करने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं"

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि " रमन सिंह के बयान से यह साफ हो गया कि छत्तीसगढ़ में पड़े आईटी के छापे भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी राजनैतिक अभियान का हिस्सा है. भाजपा जहां पर अपने विरोधी दलों से राजनैतिक रूप से नहीं निपट पाती वहां पर वह आईटी, ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को आगे करती है. आईटी ने छापेमारी की है अगर कुछ गलत मिला होगा तो उस मामले में कानून के आधार पर कार्रवाई होगी. लेकिन आईटी की कार्रवाई के आधार पर रमन सिंह जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे इस तरह की कार्रवाई के मंशा पर सवाल उठते हैं. देशभर में आईटी और ईडी भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा संगठन की भांति काम कर रही है. इनकी कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं"

कांग्रेस ने किया पलटवार


कितने भाजपाई के यहां पड़ा छापा: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि" भाजपा बताए कि पिछले 8 साल में कितने भाजपा और भाजपा के सहयोगी दलों के लोगों के यहां छापे की कार्रवाई हुई" सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह का सीएम बघेल से इस्तीफा मांगना उनकी खीझ है"

Last Updated : Jul 6, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details